¡Sorpréndeme!

शिमला में भारी बारिश से दुकानों व घरों में घुसा मलबा | Heavy Rainfall In Shimla | Weather Update

2022-05-03 1 Dailymotion


himachal pradesh की राजधानी shimla में दो घंटे के दौरान 50 मिलीमीटर rain हुई है। मंगलवार दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक शिमला शहर में cloud झमाझम बरसे। hailstorm से शहर की सड़कें सफेद हो गईं। बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। इससे पहले मई 2020 में राजधानी शिमला में एक दिन के दौरान 63 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है। भारी बारिश से शहर में कई roads तालाब बन गईं तो कई नाले में तब्दील हो गईं।